शिक्षा विभाग प्रयागराज निदेशालय के आरोपी बाबुओं को दी गई चार्जशीट

लखनऊ:- बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के समूह ग के तबादलों में गड़बड़ी के लिए प्रयागराज निदेशालय के चार बाबुओं के निलंबन की सिफारिश की गई है । साथ ही 12 मंडलों में मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक को गलत सूचनाएं भेजने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए हैं ।

अपर शिक्षा निदेशक बेसिक अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रयागराज निदेशालय में तैनात लिपिक संजय सोनी , अमर प्रताप सिंह , पवन कुमार व ध्रुपराज सिंह के निलंबन की सिफारिश अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक से की गई है। क्योंकि इनके नियुक्ति प्राधिकारी वही हैं । इन कर्मचारियों को चार्जशीट दे दी गई है । इनके अलावा मेरठ मुरादाबाद , वाराणसी , आजमगढ़ अयोध्या , गोरखपुर , कानपुर , आगरा मिर्जापुर , प्रयागराज , लखनऊ व झांसी मंडलों से गलत सूचनाएं भेजने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं ।

इसकी रिपोर्ट महानिदेशक स्कूल शिक्षा को भी भेजी गई है । बता दें तबादलों में गड़बड़ी का मुद्दा अमर उजाला ने प्रमुखता से उठाया था । शासन ने खबर का संज्ञान लेकर गड़बड़ियां दूर करने और कार्रवाई के निर्देश दिए थे ।


Leave a Reply