Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना


NILP एप पर 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे संबंधित सूचना

सभी प्रधानाध्यापक / इंचार्ज प्रधानाध्यापक ध्यान दें 15 प्लस आयु वर्ग के निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करके उनको NILP एप पर रजिस्टर करना है। NILP एप पर निरक्षर व्यक्तियों का सर्वे करने के लिए सभी विद्यालयों में सर्वेयर रजिस्टर किए जा चुके हैं। एप पर सर्वेयर को सर्वे कैसे करना है उस प्रक्रिया को स्टेप वाइज ध्यान से देखें ।

Download, NILP App निरक्षर व्यक्तियों के सर्वे हेतु।

Download, NILP App निरक्षर व्यक्तियों के सर्वे हेतु।

ओपन हुए फॉर्म में सर्वप्रथम

“मुखिया का नाम

पिता का नाम

माता का नाम

“घर का पता

‘शैक्षिक स्थिति’

“उम्र

“मोबाइल नंबर

“लिंग

दिव्यांग है की नही

-पहचान का प्रकार ( राशन कार्ड, वोटर कार्ड etc आधार कार्ड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।)

“पहचान संख्या

कैटेगरी ( यहां obc का ऑप्शन नहीं मिलेगा उनको gen में ही सेलेक्ट करेंगे)

प्रोफेशन टाइप आदि बारी बारी से भर लेंगे ।”

नोट- अब अगर केवल मुखिया ही निरक्षर हो और घर के सभी सदस्य साक्षर हों तब आप add head of family only पर क्लिक कर देंगे । और एड कर देंगे… दूसरे केस में अगर मुखिया साक्षर हो और अन्य सदस्य निरक्षर हो तो आप add member option से अन्य सदस्यों को एड करेंगे।

“अगले पेज पर आपको फैमिलीहेड की डिटेल्स शो होने लगेगी यहां आप फैमिली मेंबर्स की डिटेल्स भरेंगे जैसे ‘

नाम

पिता का नाम

मुखिया से संबंध

mark as- learners

‘उम्र

“कैटेगरी

लिंग

पहचान पत्र संख्या

श्रेणी

व्यवसाय का प्रकार सभी सूचनाएं भर देंगे।

और इसी प्रकार आपको वॉलिंटियर ऐड करना हो तो सेम प्रक्रिया दोहराते हुए वालंटियर को भी ऐड कर सकते

नोट -अगर किसी व्यक्ति के डाटा में कोई त्रुटि हो गई है तो उसको एडिट भी किया जा सकता है इसके लिए आपको सर्वे option के नीचे शो हो रहे हैं ऑप्शन मैनेज रिकॉर्ड पर जाकर चेंज कर सकते है। जिस व्यक्ति का डाटा आपको चेंज करना है उसके नाम को चूज कर लेंगे तथा नाम के सामने बने पेंसिल पर क्लिक करके आप अपडेट कर सकते हैं।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version