06 जिलों में गोपनीय टीम द्वारा किये गए औचक निरीक्षण में विद्यालयों में 82 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक मिले अनुपस्थित
लखनऊ:- बेसिक शिक्षा होली के शुक्रवार को लखनऊ मंडल के सभी छः जिलों के लगभग 13 ब्लॉक के 54 विद्यालयों का औचक निरीक्षण संयुक्त निदेशक बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की गोपनीय टीम द्वारा किया गया जिसमे लगभग 82 शिक्षक, अनुदेशक, शिक्षामित्र और अनुचर बिना ऑनलाइन अवकाश स्वीकृति के अनुपस्थित पाए गए जिनकी लिस्ट महानिदेशक बेसिक शिक्षा और बेसिक शिक्षा मंत्रालय को भेज दी गई है।
प्राप्त सूचना के अनुसार ब्लॉक और विद्यालयों का चयन रैंडम आधार पर किया जा रहा है गोपनीय जांच कल दिनांक 11.03.2023 को भी जारी रहेगी सूत्रों के अनुसार लखनऊ,हरदोई,लखीमपुर, सीतापुर और रायबरेली के कुल 22 ब्लॉक के संविलियन विद्यालयों की जांच होगी जिसमें खीरो, सरेनी, ऊंचाहा र, चिनहट, मलिहाबाद, सरोजनी नगर, संडीला,माधोगंज,शाहाबाद, टोडरपुर, महोली, सिधौली, बिसवान ब्लॉक मुख्य रूप से हैं ।।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat