Summer Vacation: इन चार राज्यों में भीषण गर्मी के चलते समय से पहले हुई स्कूलों में गर्मियों की छुट्टिया, पढ़े सूचना
बच्चों को भीषण गर्मी के कहर से बचाने के लिए कई राज्यों में स्कूलों में गर्मी की छुट्टी की घोषणाएं कर दी गई हैं. पश्चिम बंगाल में 2 मई से गर्मियों की छुट्टियां कर दी गई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी को देखते हुए 24 अप्रैल को ही स्कूल बंद किए जा चुके हैं। और अब 14 जून को खुलेंगे।
इसके अलावा, आंध्रप्रदेश में छह मई से 16 जून तक स्कूलों तो बंद करने की घोषणा की गई है। वहीं कर्नाटक के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां 10 अप्रैल से शुरू हो गई थीं, जो 15 मई तक रहेंगी. हम आपको बता दें कि भीषण गर्मी के चलते इन चार राज्यों में गर्मियों की छुट्टियों की घोषणाएं कर दी गई हैं।