ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान पिकनिक नहीं मना सकेंगे गुरुजी , बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जारी किए निर्देश

कासगंज : बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश हो गया है । तमाम शिक्षक परिवार के साथ घूमने की योजना बना चुके हैं । इस बार उनकी यह योजना अधूरी रह सकती है । यदि स्कूलों में मिशन कायाकल्प के अलावा कोई अन्य कार्य प्रस्तावित है तो पहले उन्हें निपटाना होगा । इसके बाद ही विभाग उन्हें छूट दे पाएगा ।

बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अवकाश हो गया है , लेकिन तमाम स्कूलों में अभी शौचालय निर्माण , कक्षा कक्षों में टाइल लगना , फर्नीचर , डेस्क , बेंच , रसोई घर , बाउंड्रीवाल सहित तमाम काम होना प्रस्तावित हैं । यह कार्य ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने से पहले ही होने हैं । इधर , ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद शिक्षक परिवार के साथ घूमने की योजना बना चुके हैं । पिकनिक के लिए तमाम शिक्षकों की तैयारी है , लेकिन जिन स्कूलों के कार्य प्रस्तावित है उनके शिक्षक घूमने नहीं जा सकेंगे । उन्हें स्कूलों में पहले कार्य को प्राथमिकता देनी है । उसके बाद ही वे अगला कार्यक्रम तय कर सकेंगे । इधर , बेसिक शिक्षा विभाग का यह आदेश शिक्षकों के लिए सिरदर्द बन गया है । शिक्षक इस आदेश से संतुष्ट नहीं हैं । शिक्षकों का कहना है कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में भी काम थोप ठीक नहीं है । आंकडे की नजर से 1439 स्कूल हैं।

“जिले में 200 से अधिक स्कूलों में अभी प्रस्तावित हैं – कार्य स्कूलों में कार्य प्रस्तावित है । शिक्षकों का दायित्व है कि वे अपने स्कूल को आकर्षक और आदर्श बनाए । ऐसे में जहां काम प्रस्तावित हैं , वहां शिक्षक ग्रीष्म कालीन अवकाश में कार्य करा लें । जरुरत के आधार पर स्कूल की व्यवस्था भी देखें।” – राजीव कुमार , बीएसए


Leave a Reply