Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

अब दो जुलाई तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल


अब दो जुलाई तक बंद रहेंगे आठवीं तक के स्कूल

प्रयागराज:- प्रदेश के 1.50 लाख से अधिक परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के साथ ही सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश दो जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 24 जून की तारीख में जारी आदेश में लिखा है कि बेसिक शिक्षा निदेशक से प्राप्त अनुमोदन के क्रम में छुट्टी बढ़ाई गई है। हालांकि सचिव ने अपने आदेश में यह साफ नहीं किया है कि छुट्टी किस कारण से बढ़ाई गई है। आठवीं तक के स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक गर्मी की छुट्टी हुई थी जिसे 26 जून तक बढ़ा दिया गया था। सचिव के अनुसार तीन जुलाई से स्कूल निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संचालित किए जाएंगे। स्कूल खोलने से पहले पर्याप्त साफ-सफाई, शौचायल की सफाई, बच्चों के लिए शुद्ध पेयजल एवं बैठने की समुचित व्यवस्था सुनिश्ति की जाएगी।


Exit mobile version