Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

ग्रीष्मावकाश 19 मई से सात जुलाई तक


ग्रीष्मावकाश 19 मई से सात जुलाई तक

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में शैक्षिक सत्र 2022-23 में 19 मई से सात जुलाई तक ग्रीष्मावकाश (समर ब्रेक) घोषित किया गया है। इसके साथ ही 28 से 31 मार्च तक राम नवमी के लिए अवकाश रहेगा। इस बाबत इविवि के रजिस्ट्रार प्रो. एनके शुक्ल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

विदित हो कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के शैक्षिक सत्र 2022-23 में स्नातक अंतिम वर्ष (बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी होम साइंस) की परीक्षाओं का आगाज तीन मार्च से होगा। यह परीक्षा 40 दिन तक चलेगी। परीक्षा एक पाली सुबह सात से दस बजे के मध्य आयोजित होगी। पहले दिन यानी तीन मार्च को बीए में मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा और बीएससी में मनोविज्ञान, शारीरिक शिक्षा बीकॉम की परीक्षा होगी।

अखिरी दिन 11 अप्रैल को बीए तृतीय वर्ष में मानव विज्ञान एवं संगीत विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। स्नातक अंतिम वर्ष में पाठ्यक्रमों की कटौती नहीं होगी। परीक्षा तीन घंटे में होगी। स्नातक की परीक्षा का समापन 11 अप्रैल को होगा। इविवि प्रशासन की ओर से अवकाश संबंधी सूचना जारी कर दी गई है। चार दिन तक राम नवमी के उपलक्ष में मार्च में अवकाश रहेगा। इसके बाद 19 मई से सात जुलाई तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। यानी इविवि एवं कॉलेजों में कुल 49 दिन समर ब्रेक रहेगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version