परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

चंदौली। जिले के परिषदीय विद्यालयों में 20 मई से लेकर 15 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा। भीषण गर्मी और कड़ी धूप के बीच स्कूल जाने को मजबूर बच्चों और अभिभावकों के लिए यह राहत भरी खबर है। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 16 जून को पुन: स्कूल खुल जाएंगे।

जनपद में कुल 1185 परिषदीय विद्यालय हैं। जहां पर 231000 लगभग बच्चे पठन-पाठन का कार्य करते हैं। भीषण गर्मी में होने के बाद अभी तक छुट्टी न होने के कारण उन्हें मजबूरी में स्कूल जाना पड़ रहा है। इसे लेकर अभिभावकों में भी काफी आक्रोश देखने को मिल रहा था। उनका कहना था कि आसपास के जिलों में गर्मी को लेकर अवकाश घोषित हो चुका है। बीएसए सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मावकाश कर दिया गया है। इसके बाद स्कूल खुलेंगे।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply