Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

26 दिन परिषदीय व 40 दिन बंद रहेंगे माध्यमिक विद्यालय


26 दिन परिषदीय व 40 दिन बंद रहेंगे माध्यमिक विद्यालय

माध्यमिक स्कूलों में नहीं होता है शीतावकाश

प्रतापगढ़। 20 मई से जिले के परिषदीय विद्यालयों में 26 दिन और माध्यमिक विद्यालयों में 40 दिन का अवकाश होगा। परिषदीय स्कूलों में 20 मई से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, जबकि माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टी रहेगी।

जिले के माध्यमिक स्कूलों में 21 मई से 30 जून तक अवकाश रहेगा। एक जुलाई से नए सत्र का शुभारंभ होगा। -डॉ. ओपी राय, डीआईओएस

प्राइमरी और मिडिल स्कूल 16 जून को खुलेंगे और इंटर कॉलेज एक जुलाई से बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में चालू शिक्षा सत्र में 21 मई से स्कूलों में छुट्टियां होती थी और फिर एक जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू होता था, मगर इस बार सर्दियों में छुट्टियां 25 दिन की कर दी गई थीं। इसलिए परिषदीय स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां एक पखवाड़े कम कर दी गई हैं।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक स्कूल गर्मियों में 26 दिन बंद रहेंगे। शासन ने स्कूल का समय भी निर्धारित कर दिया है। एक अप्रैल से लेकर 30 सितंबर तक स्कूल खुलने का समय सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक होगा। वहीं, एक अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह नौ बजे से तीन बजे तक विद्यालय में पठन-पाठन होगा।


Exit mobile version