पुलिसकर्मियों के ग्रीष्मकालीन तबादलों के लिए मांगे नामांकन
आईजी स्थापना ने जोन के सभी जिलों की सूची 20 अप्रैल तक मुहैया कराने के दिए निर्देश
इसके बाद नामों पर विचार नहीं होगा, एक वर्ष पूर्व स्थानांतरित कर्मियों के नाम भी मांगे
लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने ग्रीष्मकालीन स्थानांतरण व्यवस्था-2025 के तहत सभी एडीजी जोन के माध्यम से समयावधि पूर्ण करने वाले नागरिक पुलिस के निरीक्षक, उपनिरीक्षक, मुख्य आरक्षी और आरक्षियों के नाम मांगे हैं। इसकी कट ऑफ डेट 30 अप्रैल तय की गई है। सभी एडीजी जोन व आईजी रेंज से समायोजन एवं चिह्नीकरण की कार्यवाही 10 अप्रैल तक पूरी कर 20 अप्रैल तक डीजीपी मुख्यालय को नामांकन उपलब्ध कराना होगा।

डीजीपी मुख्यालय में एडीजी स्थापना नचिकेता झा की ओर से सभी एडीजी जोन, आईजी रेंज एवं जिलों के पुलिस कप्तानों को भेजे पत्र में कहा गया है कि 20 अप्रैल के बाद मिलने वाले नामांकन पर विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने ऐसे कर्मचारियों को अवश्य सूचीबद्ध करने को कहा है जिनका विगत वर्ष में स्थानांतरण हुए एक वर्ष से अधिक हो चुका है, लेकिन विभिन्न कारणों से अब तक कार्यमुक्त नहीं किए गए हैं।
प्रत्येक जिले का पदवार स्वीकृत नियतन, उपलब्धता, रिक्ति एवं अधिकता का विवरण भी देना होगा। नामांकन मिलने के बाद मुख्यालय से स्थानांतरण संबंधी सभी कार्यवाही 20 जून तक पूरी की जाएगी।
तत्पश्चात रेंज स्तर से स्थानांतरित कर्मियों को 20 जून तक कार्यमुक्त करना होगा। जोन स्तर से 25 जून तथा मुख्यालय स्तर से स्थानांतरित कर्मियों को 30 जून तक कार्यमुक्त करना अनिवार्य होगा।