कृपया समर कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में, Download करें हिंदी, गणित की PDF, व सम्पूर्ण निर्देश
Download, समर कैम्प गणित (Math) Booklet पीडीएफ
Download, समर कैम्प हिन्दी Booklet की पीडीएफ
समस्त प्राचार्य डायट, AD BASIC, BSA, BEO एवं DCT कृपया ध्यान दें-
कृपया समर कैम्प के आयोजन के सम्बन्ध में आज दिनांक 17 मई, 2025 को आयोजित ऑनलाइन बैठक का संज्ञान लेने का कष्ट करें। तत्क्रम में निर्देश निम्नवत हैं –
- 21 मई से 10 जून, 2025 तक प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालय में समर कैम्प का आयोजन किया जाएगा। तत्सम्बन्धी विस्तृत प्रस्तुतीकरण एवम पैम्फलेट संलग्न है।
- समर कैम्प आयोजन का समय : प्रातः 7 से 10 बजे।
- समर कैम्प हेतु अभिभावकों की सहमति प्राप्त की जाए तथा SMC की बैठक आयोजित कर समर कैम्प का प्रचार – प्रसार किया जाए।
- गतिविधियों के क्रियान्वयन में NGO, NCC उपाधिधारी एवम वॉलंटियर्स आदि से अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाए।
- माननीय जनप्रतिनिधिगण से समर कैम्प के शुभारम्भ हेतु अनुरोध करें, जिससे बच्चों एवं समुदाय में उत्साह का संचार हो।
- अनिवार्य गतिविधियाँ : समर कैम्प के दौरान निम्नलिखित गतिविधियाँ अनिवार्य रूप से प्रति दिवस कराई जाएँ –
- प्रथम सत्र के रूप में योग अभ्यास
- इनडोर खेल
- आनंददायक शिक्षण गतिविधियाँ/ fun Activities
- क्राफ्ट व रचनात्मक कार्य इत्यादि।
- शहरी क्षेत्रों में नवाचार : नगर क्षेत्र के समर कैम्प में विकास प्राधिकरण, CSR एवम वॉलंटियर्स के सहयोग से संगीत वाद्ययंत्र, कोडिंग, तकनीकी नवाचार जैसी विशेष गतिविधियाँ आयोजित करें, जिससे बच्चों को नई तकनीकों से जोड़ने का अवसर मिले।
- AD Basic, BSA एवं BEO द्वारा 10 विद्यालयों का चयन कर मॉडल समर कैम्प का संचालन किया जाए।
- प्राचार्य डायट, ADB, BSA, BEO & DC द्वारा नियमित निरीक्षण एवम पर्यवेक्षण किया जाए।
- प्रचार प्रसार : कैम्प से संबंधित गतिविधियों के प्रेस नोट, स्थानीय समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नियमित रूप से साझा किए जाएं, ताकि व्यापक जनभागीदारी और जागरूकता सुनिश्चित हो।
- समर कैम्प गतिविधियों का अभिलेखीकरण ( वीडियो एवम फोटोग्राफ्स) किया जाए।
- उक्त के सम्बन्ध में प्रथम एजुकेशन फाउण्डेशन द्वारा जनपद स्तर पर समर कैम्प बुकलेट, पोस्टर एवं प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त शैक्षणिक सामग्री प्रत्येक उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में समय से पहुँचाना सुनिश्चित करें।
- समर कैंप के आयोजन हेतु निर्देशानुसार विद्यालयों को धनराशि का समयान्तर्गत स्थानांतरण सुनिश्चित करें।
- समर कैम्प गतिविधियों के आयोजन में अभिनव एवम अनुकरणीय नेतृत्व के लिए 5 सर्वश्रेष्ठ समर कैम्प को पुरस्कृत करें।
उक्त के सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश एवम धनराशि सम्बन्धी लिमिट अतिशीघ्र जारी की जा रही है।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश।