Uncategorized

डाक विभाग की पहल, 6 जिलों में बने 357 सुकन्या समृद्ध ग्राम


वाराणसी: संवाददाता:बालिकाएं आने वाले कल की भविष्य हैं। उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें अभी से आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ करने की जरूरत है। इसमें ‘सुकन्या समृद्धि योजना महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके तहत बनारस, गाजीपुर, भदोही, जौनपुर, मिर्जापुर व बलिया के 357 गांव ‘सुकन्या समृद्ध ग्राम बन चुके हैं क्योंकि उन गांवों में दो लाख बालिकाओं के खाते योजना के अन्तर्गत खोले गए हैं।ये बातें राष्ट्रीय डाक सप्ताह के तहत सोमवार को कैंट डाकघर में आयोजित बैंकिंग दिवस पर पीएमजी कृष्ण कुमार यादव ने कहीं। उन्होंने लोगों से अपील की कि नवरात्र में गरीब व वंचित परिवार की नौ बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाकर नई पहल करें। बताया कि डिजिटल बैंकिंग के तहत घर बैठे खाता खोलने और खाते से राशि निकालने की सुविधा दी जा रही है।सोमवार को पूर्वी मंडल के गोपालपुर, रामपुर एवं बनौली खुर्द में प्रवर अधीक्षक राजन, सहायक अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, सुरेश चन्द्र, निरीक्षक बलवीर सिंह और पश्चिम मंडल के भवानीपुर, कुंवर व मेहंदीगंज में अधीक्षक संजय वर्मा, सहायक अधीक्षक आरके चौहान, निरीक्षक शशिकांत, इन्द्रजीत पाल के नेतृत्व में खाते खुलवाए गए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button