Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

कक्षा-03 से 12 तक छात्र लिखेंगे वीरता की कहानी


कक्षा-03 से 12 तक छात्र लिखेंगे वीरता की कहानी

लखनऊ:- सीबीएसई के स्कूलों में वीरगाथा प्रोजेक्ट बनाए जाएंगे । वीरगाथा के दूसरे एडिशन की तैयारियां शुरू हो गईं । इसके अन्तर्गत छात्र वीरता पुरस्कार विजेताओं के लिए प्रोजेक्ट बनाएंगे और सर्वश्रेष्ठ 25 प्रतिभागियों को 10-10 हजार रुपए के पुरस्कार के साथ ही 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड में सम्मानित किया जाएगा । बोर्ड ने इस सम्बंध में आवेदन की तारीखें घोषित कर दी हैं । एक स्कूल से चार प्रविष्टियां स्वीकार की जाएंगी । चार वर्ग कक्षा तीन से पांच , छह से आठ , नौ से 10 , 11 से 12 में प्रतियोगिता होगी । सभी वर्गों में छात्र – छात्राओं को वीरता कही कहानी लेखन , निबंध के साथ ही वीडियों एवं पेंटिंग के साथ प्रोजेक्ट तैयार करना होगा ।

छह अक्तूबर से स्कूल स्तर पर कार्यशाला शुरू होगी । जिसमें छात्र – छात्राओं को प्रोजेक्ट के विषय में बताया जाएगा । एक से 22 नवम्बर तक आवेदन किए जाएंगे । 25 नवम्बर से 10 दिसत्मब तक आए आवेदन का क्षेत्रीय स्तर पर चयन होगा और फाइनल प्रतिभागियों की सूची जारी होगी । 12 से 30 दिसम्बर तक राष्ट्रीय मूल्यांकन समिति सभी प्रविष्टियों का मूल्यांकन करेगी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version