परिषदीय विद्यालयों के छात्र अब प्रेरणा एप पर सीखेंगे गणित और विज्ञान
परिषदीय स्कूलों के छात्र प्रेरणा एप के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। जिले के 2705 स्कूलों में छात्रों को प्रेरणा एप से जोड़ने का कार्य शुरू हो गया है। एप पर छात्रों को गणित, विज्ञान एवं भाषा के प्रश्न मिलेंगे और उन्हें हल करने के बाद वे अपना परिणाम इसी एप पर देख सकेंगे।बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को शासन ऑनलाइन पढ़ाई से जोड़ने का कार्य कर रहा है। इसके लिए हाल ही में प्रेरणा एप की शुरूआत की गई है, यह एप केवल बच्चों के लिए बनाया गया है।
एप के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। विभाग के अनुसार एप में कक्षा एक से लेकर पांच तक छात्रों के लिए पूरा कोर्स है, गणित, विज्ञान, भाषा के प्रश्न हैं, उक्त प्रश्नों को छात्र-छात्राएं एप पर हल करके अपना रिजल्ट देख सकेंगे। इसके लिए छात्रों के लिए जनरल नॉलेज के प्रश्न भी एप पर मौजूद हैं। प्रश्नों को हल करने के बाद छात्रों को एप पर उनका पूरा स्कोर दिख जाएगा। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि एप के माध्यम से छात्र ऑनलाइन पढ़ाई से जुड़ सकेंगे। जिले के परिषदीय स्कूलों में पढ़ाई कर रहे करीब साढ़े लाख छात्रों को प्रेरणा एप का लाभ मिल सकेगा।