पहल: जूनियर हाईस्कूलों में पहुंचेगी एनसीईआरटी की किट, स्कूलों में आओ करके सीखें पर ज्यादा बल
बच्चे गणित, विज्ञान प्रयोग करके सीखेंगे
30 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया
लखनऊ:- बच्चों को पढ़ने से ज्यादा देखा हुआ याद रह जाता है। यही कारण कि अब जूनियर हाईस्कूलों में ‘आओ करके सीखो’ पर ज्यादा बल दिया जा रहा है।
इसके लिए गणित व विज्ञान की एक-एक किट स्कूलों में और भेजी जाएगी। इसके लिए 30 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है। यह किट कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को पढ़ाने में मदद के लिए है। इसके लिए वार्षिक परियोजना की बैठक में मंजूरी दी गई थी। ये किट एनसीईआरटी ने बनाई है। विज्ञान किट में स्प्रिंग बैलेंस, आईसीसी स्पून, ट्राईपॉड स्टैण्ड, किरोसीन बर्नर, सन डॉयल, स्टील बॉल, पुली फ्रेम के साथ, कलर डिस्क समेत अन्य चीजें होती हैं। स्कूलों में सूक्ष्मदर्शी वाली किट भेजी जा रही हैं। वहीं गणित किट में विभिन्न आकार के टुकड़े और मोतियां, कार्ड, पासे, अबेकस स्टैण्ड आदि होंगे।
इसके साथ ही नियमावली भी दी गई हैं मसलन अबेकस स्टैण्ड में मोती डाल कर जोड़-घटाव सिखाया जाएगा तो एल्मुनियम स्केल से विभिन्न आकार और उनकी नापजोख सिखाई जाएगी। विज्ञान के सरल प्रयोगों को करने की विधि भी इस किट के साथ दी जाएगी। मसलन दाल में मौजूद प्रोटीन को पहचानना है तो परखनली में दाल का चूरा डाले और इसमें कॉपर सल्फेट की दो बूंदे और 10 बूंदे कास्टिक सोडा की मिला कर हिलाएं। इसका रंग बैंगनी हो जाएगा जो यह दर्शाता है कि इसमें प्रोटीन उपलब्ध है।
पीएम विद्या चैनल के लिए यूपी के 100 शिक्षकों का चयन
पीएम विद्या डीटीएच चैनल के लिए शिक्षण सामग्री तैयार करने के लिए यूपी के 100 शिक्षकों का चयन हुआ है। ये शिक्षक कक्षा एक से 12 तक के पाठ्यक्रम पर आधारित गुणवत्ता वाली शिक्षण सामग्री तैयार करने वाली टीम का हिस्सा होंगे। इन चैनलों का 24 घण्टे प्रसारण किया जाएगा।
इसके लिए प्रशिक्षण एनसीईआरटी की टीम 29-30 नवम्बर को लखनऊ में देगी। पीएम विद्या वन क्लास, वन चैनल की शुरुआत की गई है। इसमें एक कक्षा के लिए एक चैनल होगा। इसके कुल 200 चैनल चलाए जाएंगे। इसमें प्रदेश की भाषाओं में भी शिक्षा दी जाएगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat