राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को कराएंगे तैयारी

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को कराएंगे तैयारी

लखनऊ:- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2023-24 का आयोजन 6 नवंबर 2022 होगा। इसमें यूपी से 15, 143 विद्यार्थी चुने जाएंगे। चयनित विद्यार्थियों को नौवीं से 12वीं कक्षा तक एक हजार रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी। प्रदेश से इस बार एक लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं । महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने सभी डीआईओएस व बीएसए को विद्यार्थियों को इस परीक्षा की तैयारी कराने के निर्देश दिए हैं। इस कार्य में विषय विशेषज्ञ और मनोविज्ञानशाला प्रयागराज से प्रशिक्षित शिक्षक व शिक्षिकाएं लगाई जाएं।

ये अपने-अपने जिले में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों को सामान्य मानसिक योग्यता परीक्षण और शैक्षिक अभिरुचि परीक्षण के प्रश्नों को हल करना सिखाएं। उन्होंने कहा कि प्रधानाध्यापक व खंड शिक्षाधिकारी छात्रवृत्ति परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों के लिए विद्यालय स्तर पर प्रत्येक कार्यदिवस में कक्षाएं संचालित करवाएं। जिससे निर्धारित सीट के सापेक्ष विद्यार्थियों का चयन हो सके। दरअसल इस परीक्षा में प्रदेश से बहुत कम विद्यार्थी सफल होते रहे हैं। इसलिए इस बार अभियान चलाकर परीक्षा में शामिल होने के लिए विद्यार्थियों की संख्या बढ़ाई गई है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitter
Exit mobile version