बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किए जाएंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे


किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किए जाएंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

लखनऊ : प्रदेश में निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए परिषदीय स्कूलों में 45 दिन का विशेष अभियान चलाया जाएगा, जिसमें बच्चों को किताबें पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा। यह अभियान एक नवंबर से शुरू किया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय की ओर से सभी स्कूलों को इस अभियान को बेहतर ढंग से चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अभियान की अवधि में कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों को विभिन्न रोचक कहानियां पढ़ने को दी जाएंगी और उनके भीतर अधिक से अधिक पढ़ने व समझने की क्षमता को विकसित किया जाएगा।

इस अभियान को साप्ताहिक कैलेंडर बनाकर चलाया जाएगा। इसमें अभिभावकों व स्वयंसेवी संस्थाओं की मदद ली जाएगी। नेशनल अचीवमेंट सर्वे सहित भारत के विभिन्न शोध अध्ययनों में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि कई बच्चे एक साधारण कक्षानुरूप वाक्यों व गद्यांशों को पढ़ने में सक्षम नहीं हैं। ऐसे में चित्रों से युक्त सरल कहानी की किताबें विद्यार्थियों को उपलब्ध करा उन्हें बेहतर ढंग से पढ़ने के लिए प्रेरित किया जाएगा।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button