Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अब MDM खाने के साथ लइया, गुड़ और चना भी


परिषदीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अब खाने (MDM) के साथ लइया, गुड़ और चना भी

लखनऊ:- अब प्राइमरी व जूनियर स्कूल के विद्यार्थियों को खाने के साथ प्रोटीन और आयरनयुक्त खुराक भी दी जाएगी। प्रदेश के आठ पिछड़े जिलों के अलावा कुपोषण बाहुल्य जिलों-ब्लॉकों में पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत इसे दिया जाएगा। इसमें गुड़-चना, लइया की पट्टी, चौलाई का लड्डू और चिक्की आदि देने पर सहमति बनी है।केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को वार्षिक कार्ययोजना में मंजूरी दे दी है। इसके लिए 110 करोड़ रुपये के बजट का इंतजाम किया गया है। केंद्र ने राज्य सरकार से इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव मांगा है कि वह इस योजना को कैसे और कहां-कहां लागू करेगी। पिछले सत्र में केवल आठ पिछड़े जिलों को ही यह अतिरिक्त पोषण की खुराक दी गई थी लेकिन इस बार यूपी के सौ पिछड़े ब्लॉक समेत वे सभी जिले मसलन ललितपुर, हमीरपुर, महोबा आदि में भी इसे बांटा जाएगा।अभी तक रोज के खाने के अलावा यूपी में बुधवार को दूध और हफ्ते में एक बार फल दिया जाता है। फल का खर्चा राज्य सरकार अपने बजट से देती है। प्रति विद्यार्थी चार रुपये फल का दिया जाता है।

तिथि भोज शुरू करे राज्य-

केंद्र ने आसपास के लोगों में स्कूलों के प्रति जिम्मेदारी का भाव जगाने के लिए तिथि भोज की शुरुआत करने के निर्देश दिए। केंद्र सरकार ने कहा कि कई राज्यों ने इसे शुरू किया है और यूपी में महीने में कम से कम एक बार इसका आयेाजन करे। तिथि भोज की शुरुआत गुजरात में हुई थी इसमें समुदाय का कोई व्यक्ति अपने खर्चे से स्कूलों में भोजन करवाता है।


Exit mobile version