Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

DBT धनराशि: सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सिर्फ यूनिफॉर्म का पैसा


DBT धनराशि: सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को मिलेगा सिर्फ यूनिफॉर्म का पैसा

स्वेटर, स्कूल बैग और जूता-मोजा के लिए नहीं मिलेगी धनराशि

प्रतापगढ़:- जिले के सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कक्षा छह से आठ तक में पढ़ने वाले बच्चों को सिर्फ यूनिफॉर्म का ही पैसा मिलेगा । उन्हें स्वेटर , स्कूल बैग और जूता – मोजा के लिए धनराशि नहीं मिलेगी अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये के स्थान पर महज 600 रुपये ही भेज जाएंगे । बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी , मिडिल , जीआईसी और सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में छह से आठ तक में पढ़ने वाले बच्चों को यूनिफॉर्म , स्कूल बैग , स्वेटर और जूता – मोजा के लिए 1200 रुपये डीबीटी ( डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर ) के जरिए अभिभावकों के खाते में भेजने की तैयारी थी ।

जिले के 1,09,482 बच्चों के अभिभावकों के खाते में 12-12 सौ रुपये आ गए हैं । अब सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कक्षा छह से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों के खाते में 1200 की बजाय सिर्फ 600 रुपये ही आएंगे यह धनराशि केवल यूनिफार्म के लिए होगी । जिले के 78 सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में 20 , 223 बच्चे नामांकित हैं । 20,223 बच्चों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी के लिए बच्चों का डाटा ऑनलाइन किया जा रहा है । इसी माह के अंत तक अभिभावकों के खाते में धनराशि पहुंचने की संभावना है । ब्लॉकों के बीआरसी पर बच्चों का डाटा फीड करने का कार्य तेजी से चल रहा है । विभाग का मानना है कि जिन अभिभावकों आईएफएससी कोड और खाता नंबर सही होगा उनके खाते में ही रुपये आएंगे ।

खाता बंद होने पर नहीं आएगी धनराशि:

ग्रामीण इलाकों में कई अभिभावक ऐसे हैं , जिनके खाते में वर्षों से लेन – देन नहीं हुआ है । ऐसे खातों को बैंक अफसर बंद कर देते हैं । अगर किसी लाभार्थी का खाता बंद रहता है , तो उसके खाते में अनुदान की राशि नहीं आएगी । स्वेटर , स्कूल बैग और जूता – मोजा के लिए नहीं मिलेगी धनराशि।

सहायता प्राप्त इंटर कॉलेजों में कक्षा छह से आठ तक में पढ़ने वाले बच्चों को सिर्फ ड्रेस के लिए रुपये मिलेंगे । जूता – मोजा , स्वेटर और स्कूल बैग के लिए रुपये नहीं मिलेंगे।”- भूपेंद्र सिंह , बीएसए


Exit mobile version