बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

छात्रों ने प्रभारी हेडमास्टर को कमरे में कर दिया बंद, कोरोना काल के एमएडीएम का पैसा नहीं देने पर नाराजगी


छात्रों ने प्रभारी हेडमास्टर को कमरे में कर दिया बंद

कोरोना काल के एमएडीएम का पैसा नहीं देने पर नाराजगी

रेवती (बलिया):- कोरोना काल के मध्यान्ह भोजन योजना का पैसा नहीं मिलने से नाराज कम्पोजिट विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों को बंधक बना लिया। प्रभारी हेडमास्टर को एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया। काफी प्रयास के बाद बातचीत कर शिक्षक खुद को मुक्त कराने में कामयाब हो सके। इसका हैं। वीडियो सोशल मिडिया पर वॉयरल हो रहा है।

बैरिया के कम्पोजिट विद्यालय दुर्जनपुर (हेमंतपुर) का मामला

■ खंड शिक्षा अधिकारी ने कर रहे हैं। कहा- प्रकरण संज्ञान में है, होगी कार्रवाई

बैरिया के कम्पोजिट विद्यालय दुर्जनपुर (हेमंतपुर) का एक वीडियो सोशल मिडिया पर वॉयरल हो रहा है। उसमें शिक्षक स्कूल के एक कमरें बंद है, जबकि बाहर दरवाजे पर ताला लगा हुआ है। वीडियो में कुछ छात्र कोरोना संक्रमण कॉल के दौरान का एमडीएम का पैसा नहीं देने का आरोप लगा रहे।

विद्यालय के छात्र धीरज, राजू, सन्तोष, संजय सहित दर्जनों छात्रों का कहना है कि कोरोना काल मे जब स्कूल बंद था, जूनियर हाईस्कूल के प्रति छात्र प्रति माह 376 रुपये तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्र व छात्राओं को प्रतिमाह प्रति छात्र 234 रुपये नगद भुगतान करना था। विभाग की ओर से यह धनराशि प्रधानाध्यापक के खाते में भेज दी गयी थी, बावजूद इसके छात्र- छात्राएं पैसा नही मिलने की शिकायत

हालांकि प्रधानाध्यापक ने पैसा देने का भरोसा दिया जिसके बाद छात्रों ने शिक्षकों को मुक्त किया। इस बारें में प्रभारी प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव का कहना है कि केवल चौथी किस्त बाकी है, जबकि अन्य किस्तों का भुगतान कर दिया गया है। उनका कहना है कि कुछ शिक्षकों ने बच्चों को बरगला कर जिस कमरे में मै बैठा था उसमें ताला बंद करवा दिया। इस सम्बंध में खण्ड शिक्षा अधिकारी बैरिया पंकज मिश्रा का कहना है कि प्रकरण मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button