तबादला होने पर शिक्षक की विदाई में भावुक हुए विद्यार्थी, रोक नही सके अपने आंसू, बच्चों को चुप कराते-कराते ख़ुद भी रोंने लगे शिक्षक, देखे शिक्षक की विदाई का वीडियो
Click- शिक्षक की विदाई का vedio देखने के लिए Click करे।
श्रावस्ती:- माता-पिता के बाद बच्चों का शिक्षक से गहरा रिश्ता होता है । छात्रों का शिक्षक से कितना लगाव होता है, आज यह स्थानांतरित शिक्षकों का विद्यालय से विदाई के वक्त देखने को मिला।
जनपद के विकास खंड हरिहरपुररानी के प्राथमिक विद्यालय विरईपुरवा में कार्यरत शिक्षक चन्दन कुमार गुप्ता और संजय कुमार का तबादला उनके गृह जनपद में हुआ है। शिक्षक की विदाई के वक्त विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं, शिक्षक व रसोइये भावुक हो गए और अपने आँसू नही रोक सके। बच्चे फफक-फफककर रोने लगे। रोते हुए बच्चे कहने लगे ‘हमें छोड़ कर मत जाइए सर ।
इस प्राथमिक से विद्यालय में दो शिक्षकों चन्दन कुमार गुप्ता का ट्रांसफर उनके गृह जनपद बलिया और संजय कुमार का ट्रांसफर जालौन में हुआ है। दोनों शिक्षकों का तबादला होने से विद्यालय में सिर्फ एक शिक्षामित्र कविता देवी ही बची है।
शिक्षक की विदाई का यह दृश्य देखकर आसपास मौजूद अन्य शिक्षक, रसोइये व अभिभावक हर किसी की आंख भर आई ।
शिक्षक की विदाई का vedio देखने के लिए Click करे।
विरईपुरवा प्राथमिक विद्यालय हरिहरपुर रानी श्रावस्ती के किस ग्राम पंचायत में है
ग्रामपंचायत- लखाहि बेनि नगर
न्याय पंचायत- किशुनपुर चोरवाभारी