प्राइमरी स्कूल में 4 घंटे तक बंद रहा-बच्चा, रोने की आवाज सुन पता चला, 10 शिक्षक सस्पेंड
हाथरस:-सरकारी प्राइमरी स्कूल के शिक्षक जल्दबाजी में 7 साल के बच्चे को क्लास में बंद करके चले गए । बच्चा जब समय से घर नहीं पहुंचा तो परिजन उसे ढूंढने निकले । स्कूल पहुंचे तो वहां छुट्टी हो गई थी । गेट पर ताला लगा हुआ था । आसपास के लोगों से पूछा , लेकिन कुछ पता नहीं चला । काफी देर तक जब बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो घर में कोहराम मच गया ।
करीब 4 घंटे बाद शाम करीब 4 बजे स्कूल से बच्चे के रोने की आवाज आई । नजदीक के किसी ग्रामीण ने जब बच्चे की रोने की आवाज सुनी तो स्कूल कैंपस में गया । वहां खिड़की खोलकर देखा तो बच्चा क्लास के अंदर था । इस मामले में बीएसए ने पूरे स्कूल के शिक्षकों सस्पेंड कर दिया । स्कूल में 12 लोगों का स्टॉफ है , जिसमें दो लोग छुट्टी पर थे ।
बिना चेक किए स्कूल में लगा दिया ताला:
मामला सासनी तहसील स्थित प्राथमिक स्कूल का है । यहां के नगलासिंह गांव के रहने वाले व्यक्ति का 7 साल का बेटा बुधवार को रोजाना की तरह स्कूल गया था । वह दूसरी क्लास में पढ़ता है । बताते हैं कि स्कूल की छुट्टी होने से पहले उसे क्लास में नींद आ गई थी । वह वहीं बेंच पर सो गया । इस बीच छुट्टी हो गई । शिक्षकों ने कमरे में ताला लगाते समय ध्यान नहीं दिया । क्लास को ठीक से चेक भी नहीं किया । सभी शिक्षक अपनी – अपनी क्लास में ताला लगाकर चले गए । कमरों को ठीक से चेक नहीं किया ।
वह आगे बताते हैं , ” जब 2-3 घंटे हो गए तो घर में कोहराम मच गया । शाम करीब 4 बजे गांव के ही एक लोगों को स्कूल से रोने की आवाज सुनाई दी । वह स्कूल में गए तो देखा बच्चा क्लास में बंद है । फिर गांव में ही रहने वाले शिक्षामित्र को बुलाकर स्कूल का ताला खुलवाया गया तो हमारा बच्चा मिला । ” पिता ने बताया , ” बच्चा बाहर निकला तो इतना सहमा हुआ था कि तुरंत सीने से चिपक गया । वह दो दिनों से स्कूल नहीं गया है । हम लोगों ने स्कूल के शिक्षकों को लापरवाही के बारे में टोका तो वह हमें ही डांटने लग गए।”
वीडियो वायरल हुआ तो बीएसए तक पहुंचा मामला:
बुधवार को हुई इस घटना का किसी ग्रामीण ने वीडियो बना लिया था । उसने वीडियो वायरल कर दिया । जब शुक्रवार को क्लास में बंद बच्चे का वीडियो बीएसए संदीप सिंह तक पहुंचा । बीएसए ने वीडियो की जांच करवाई । मामला सही होने पर 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया ।
“स्कूल में 300 बच्चे पढ़ते हैं । इन्हें पढ़ाने की जिम्मेदारी 12 शिक्षकों पर है । इनमें से बुधवार को 2 शिक्षक छुट्टी पर थे । जिसकी वजह से उन्हें निलंबित नहीं किया गया । बांकी 10 शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया।– संदीप सिंह, बीएसए