UP Board & CBSE Board News

पिटाई से नाराज छात्र ने शिक्षक पर झोंका फायर


पिटाई से नाराज छात्र ने शिक्षक पर झोंका फायर

चौबेपुर (कानपुर) कोचिंग में पिटाई से नाराज एक छात्र ने शुक्रवार सुबह अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर शिक्षक पर गोली चला दी। कारतूस के छर्रे लगने से शिक्षक और पास में खड़ी एक छात्रा मामूली रूप से घायल हो गए। चौबेपुर स्थित कोचिंग संस्थान भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षण संस्थान में हुई घटना की जानकारी पर पुलिस 10 आयुक्त डा. आरके स्वर्णकार भी है। मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक गुरुवार को संस्थान की एक छात्रा पर फब्तियां कसने पर शिक्षक ने छात्र की पिटाई कर दी थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने जानलेवा हमला किया। घायल शिक्षक की तहरीर पर पुलिस के ने आरोपितों के ख़िलाफ हत्या के प्रयास की धारा में मुकदमा दर्ज दी

दूसरा कारतूस भरा और फायर कर दिया। हालांकि मौका मिलने पर विकास तिवारी जान बचाने के लिए भागे, जिसकी वजह से कारतूस के छरें उनके गले और हाथ में लगे। साथ ही पास से गुजर रही कक्षा नौ की छात्रा आकांक्षा के पैर में छरें लगे। भीड़ देखकर दोनों छात्र भाग निकले। दोनों घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घायल शिक्षक बहलोलपुर मंधना निवासी विकास तिवारी ने बताया कि गुरुवार को कक्षा नौ में पढ़ने वाले बदनपुर गांव निवासी एक छात्र ने संस्थान की एक छात्रा से अभद्रता कर दी थी। छात्रा ने उनसे शिकायत की तो उन्होंने उसे डांट लगाते हुए एक डंडा मार दिया था। शुक्रवार को उसी छात्र ने शिक्षण संस्थान में पढ़ने वाले अपने चचेरे के साथ मिलकर जानलेवा हमला किया। इधर, घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिस के साथ ही पुलिस आयुक्त डा. आरके स्वर्णकार, डीसीपी पश्चिम विजय ढुल, एसीपी ह बिल्हौर इंद्र प्रकाश सिंह मौके पर व पहुंचे और कोचिंग स्थान के शिक्षकों व छात्रों से पूछताछ की। चिकित्सक व सुबीर सिंह कटियार ने बताया कि ह गले में जो निशान दिखाई दे रहे हैं उनका परीक्षण कराया जा रहा है।

चचेरे भाई के साथ मिलकर की वारदात, पहला कारतूस मिस होने से बची जान, एक छात्रा भी घायल किया है। देर रात पुलिस ने दोनों आरोपित छात्रों के साथ उनकी मदद करने वाले एक चचेरे भाई व बहनोई को गिरफ्तार कर लिया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button