DEEKSHA/NISHTHA Trainings

Strong opposition to training in winter vacation // शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण कराने का पुरजोर विरोध


Strong opposition to training in winter vacation // शीतकालीन अवकाश में प्रशिक्षण कराने का पुरजोर विरोध

फर्रुखाबाद:- प्राथमिक शिक्षक संघ के नेताओं ने ब्लॉक स्तर पर ज्ञापन देकर फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरेसी पर आधारित शिक्षक प्रशिक्षण को शीतकालीन अवकाश के दौरान नही कराए जाने की मांग की है। बीएसए ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को शीतकालीन अवकाश के दौरान प्रशिक्षण विदा कराने तथा परियोजना की ओर से मिले आदेशों को शत-प्रतिशत पालन शत-प्रतिशत पालन करने के निर्देश दिए हैं।

शुक्रवार को जिले के साथ तो ब्लॉक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्षों ने अन्य पदाधिकारियों के साथ खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा दिए गए ज्ञापन में ब्लॉक अध्यक्षों ने कहा है कि परियोजना की ओर से शिक्षकों का प्रशिक्षण कराए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं यह प्रशिक्षण 13 दिसंबर से 31 जनवरी 2022 के मध्य कराए जाएंगे शिक्षक नेताओं ने कहा है कि इस अवधि के दौरान 31 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक शीतकालीन अवकाश भी है अवकाश के दौरान शिक्षकों और शिक्षा मित्रों का प्रशिक्षण कराया जाना उचित नहीं है। सचिव बेसिक शिक्षा की ओर से जारी टाइम एंड मोशन स्टडी व अवकाश तालिका के आधार पर शैक्षणिक कार्यों की अवधि का निर्धारण किया गया है।

राजेपुर ब्लाक अध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षक अपने व्यक्तिगत कार्यों की योजना बना चुके हैं। अनेक शिक्षकों और शिक्षा मित्रों ने यात्रा के लिए अपना आरक्षण भी करा चुके हैं शिक्षक नेताओं ने खंड शिक्षा अधिकारी सहित बीएसएसए शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों का प्रशिक्षण न कराए जाने की मांग की है मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए लाल जी यादव ने बताया कि शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों का प्रशिक्षण नहीं कराने के निर्देश सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को दे दिए गए हैं शीतकालीन अवकाश से पहले और बाद में प्रशिक्षण को पूरा कराने की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारियों को दी गई है।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विजय बहादुर यादव ने कहा है कि यदि शीतकालीन अवकाश के दौरान शिक्षकों का प्रशिक्षण करवाया जाता है तो इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में मुन्ना लाल यादव नीरज सक्सेना शकील खान आदि मौजूद रहे।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button