Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए दिया धरना


शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के लिए दिया धरना

माध्ययमिक शिक्षा निदेशालय में जुटे प्रदेश माध्यमिक स्कूलों के कर्मचारी

लखनऊ,पात्र शिक्षणेत्तर कर्मियों को शिक्षक पद पर पदोन्नति व पुरानी पेंशन समेत नौ सूत्री मांगों को लेकर सोमवार को उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ ने सोमवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के शिविर कार्यालय में धरना दिया। प्रदेश भर से धरने में जुटे अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक स्कूलों के शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने अपनी मांगें रखी ।

उप्र माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा ने बताया कि संठन की मांगें लम्बे समय से लंबित हैं। विभागीय और शासन के अफसरों से कई बार वार्ता हुई लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। महामंत्री संजय पुंडीर व संयोजक संघर्ष समिति मुकेश सिन्हा ने बताया कि 22 मई से 20 जुलाई के बीच स्कूलों से मांगों को लेकर ज्ञापन दिये गए। जिले स्तर पर 24 जुलाई और 21 अगस्त को धरने से सीएम को ज्ञापन दिया गया। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। जिम्मेदार अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। कोषाध्यक्ष अनूप द्विवेदी, संयोजक न्याय समिति विश्राम सिंह यादव ने बताया कि सरकार कर्मचारियों के विरोध में काम कर रही है। सरकार ने नगर प्रतिकर, सामूहिक बीमा, स्वैच्छिक परिवार कल्याण भत्ता आदि बंद कर दिया है। इससे कर्मचारियों में काफी रोष है। लंबित मांगें पूरी न होने पर शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रदेश स्तरीय आन्दोलन करने के लिए बाध्य होंगे। धरने में कामता प्रसाद यादव, पवन तिवारी, सुरेश उपाध्याय और दिनेश सिंह शामिल हुए।


Exit mobile version