स्थानान्तरण (Transfer)

शिक्षकों ने जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए घेरा निदेशालय


शिक्षकों ने जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए घेरा निदेशालय

कई घंटे के प्रदर्शन के बाद बेसिक शिक्षा निदेशक से हुई सकारात्मक वार्ता

लखनऊ। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में जिले के अंदर परस्पर तबादले के लिए सोमवार को फिर से प्रदेश भर के शिक्षक बेसिक शिक्षा निदेशालय पहुंचे। धरने पर बैठे शिक्षकों ने कहा कि सभी जरूरी औपचारिकता पूरी करने के बाद भी उनका तबादला नहीं किया जा रहा है।

धरने पर बैठे शिक्षकों ने बताया कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता से प्रक्रिया पिछड़ती जा रही है। तबादला न होने से कोई शिक्षक 100 किलोमीटर तो कोई इससे अधिक की दूरी प्रतिदिन तय कर रहा है। कहा कि तबादले की प्रक्रिया एक दिन में पूरी की जा सकती है, लेकिन अधिकारी इसे टरका रहे हैं। धरना दे रहे शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शासनादेश में संशोधन के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। वहां से इसके संशोधित होते ही प्रक्रिया पूरी करा दी जाएगी। शिक्षकों ने जल्द कार्रवाई न होने पर दोबारा धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button