ख़बरों की ख़बर

कैशलेस इलाज, डीए समेत कई मांगों के लेकर पेंशनरों ने धरना दिया


कैशलेस इलाज, डीए समेत कई मांगों के लेकर पेंशनरों ने धरना दिया

लखनऊ,कैशलेस इलाज, डीए भुगतान, पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर बुधवार को पेंशनर्स व सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम के सामने सरोजनी नायडू पार्क स्थित कर्मचारी नेता बीएन सिंह प्रतिमा स्थल पर धरना-प्रदर्शन किया।

सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित धरने में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ यादव व प्रधान संरक्षक बाबूलाल वर्मा ने कहा कि सरकार कैशलेस इलाज का प्रचार तो कर रही हैं, लेकिन कर्मचारियों को व्यवहारिक रूप में न तो कैशलेश इलाज मिल रहा। न ही इलाज के बिलों का भुगतान समय से हो पा रहा है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष बीएल कुशवाहा ने अधिकतम 10 वर्ष पर राशिकृत पेंशन बहाल किए जाने और पेंशनर्स को 65, 70 व 75 वर्ष की आयु पर पांच, 10 व 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि प्रदान किए जाने की मांग की। महामंत्री ओपी त्रिपाठी ने एनपीएस से आच्छादित कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड जारी किए जाने की मांग उठाई। राज्य सरकार पेंशनर फेडरेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एपी सिंह व कमलेश मिश्रा ने आठवें वेतन आयोग के गठन, पेंशन को आयकर से मुक्त करने व कोरोनाकाल में रोकी गई वरिष्ठ नागरिकों को रेल किराये की छूट को बहाल करने का मुद्दा उठाया ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button