पेपर लीक के बाद बढ़ी सख्ती, मंत्री का निरीक्षण

यूपी बोर्ड में अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होने के बाद बोर्ड परीक्षा को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है। शुक्रवार को एक तरफ जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया तो वहीं माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने भी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने गुरुवार को यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर दो परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। सुबह की पाली में निरीक्षण के दौरान उनके साथ संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी और डीआईओएस भी मौजूद रहे। माध्यमिक शिक्षा मंत्री ने हजरतंज स्थित नेशनल इंटर कॉलेज और चिनहट स्थित आइडियल पब्लिक इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिलीं।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अमरकांत सिंह ने बताया कि निर्धारित संख्या में कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर मौजूद थे। सीसीटीवी संचालित दिखे। प्रश्नपत्र और सादी उत्तरपुस्तिकाओं का रखरखाव सही ढंग से देखने को मिला। केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित मिले। परीक्षा में तैनात कर्मियों के मोबाइल का रखरखाव सही ढंग से दिखा। इसके अलावा मंत्री ने विद्यालय के कंट्रोल रूम व स्ट्रांग रूम आदि का भी निरीक्षण किया। विद्यालय का डबल लॉक सही ढंग से सील पाया गया।


Leave a Reply