Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

हाईस्कूल: गणित-विज्ञान में नम्बर लाने को छूट गए पसीने, शिक्षकों ने माना कि गणित-कम्प्यूटर साइंस विषय में हुआ सख्त मूल्यांकन


शिक्षकों ने माना कि गणित-कम्प्यूटर साइंस विषय में हुआ सख्त मूल्यांकन

हिन्दी, अंग्रेजी में मिले अंकों से छात्र-शिक्षक संतुष्ट

लखनऊ:- यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के परिणाम में 91.85 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। नम्बर भी अच्छे मिले हैं लेकिन गणित के साथ ही विज्ञान में नम्बर बटोरने के लिए छात्रों को खूब पसीना बहाना पड़ा। गणित में अच्छे नम्बर उन्हीं को मिले जो उत्तर पुस्तिका में सटीक जवाब लिख कर आए हैं। छात्रों की मानें तो मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों ने गणित विषय में बिल्कुल भी रहम नहीं दिखाया।लखनऊ पब्लिक स्कूल राजाजीपुरम के प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि हाईस्कूल में गणित और कम्पयूटर साइंस ऐसे विषय है जिनमें कम नम्बर छात्रों को मिले जिससे अंकों के प्रतिशत पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

उन्होंने बताया कि इन दोनों विषयों में सख्त मूल्यांकन प्रक्रिया से छात्रों को गुजरना पड़ा। हिन्दी, अंग्रेजी में बहुत अच्छे अंक मिले लेकिन गणित और कम्पयूटर साइंस में छात्रों को उम्मीद से कम अंक मिले हैं। पायनियर स्कूल की प्रधानाचार्या शर्मिला सिंह ने गणित में कम अंक मिलने के साथ ही विज्ञान विषय में भी सख्ती बरती। बड़ी संख्या में ऐसे छात्र जो 90 फीसदी तक आराम से पंहुच सकते थे लेकिन गणित और विज्ञान में कम अंक आने की वजह से 80 से 85 फीसदी तक ही रहे। उन्होंने बताया कि इन विषयों में प्रैक्टिस की बहुत आवश्यकता होती है जो कि कोरोना काल की वजह से प्रभावित हुई। वहीं कुछ शिक्षकों ने हाईस्कूल के सामाजिक विज्ञान विषय में कम अंक मिलने की बात कही।


Exit mobile version