◆ शुक्रवार को निरीक्षण में अनुपस्थित मिले थे शिक्षक।
◆ नियमित स्कूल जाने का लिखित आदेश जारी करने की मांग।
बरेली:- शुक्रवार को जिले के परिषदीय विद्यालयों में औचक निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 183 शिक्षकों शिक्षामित्रों आदि का बीएसए ने वेतन अवरुद्ध कर दिया है। सभी से अनुपस्थिति के विषय में स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। शिक्षक संघों ने इस कार्रवाई पर गहरा रोष जाहिर करते हुए जमकर विरोध किया।
यूटा के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा है कि प्रदेश में सभी विद्यालय 6 फरवरी 2022 तक बंद है। बीएसए कार्यालय में 50 फ़ीसदी का रोस्टर लागू है तो परिषदीय विद्यालयों के लिए साफ आदेश क्यों नहीं जारी किया गया। इस कार्रवाई के खिलाफ यूटा जोरदार आवाज उठाएगा आगे कहा कि शिक्षकों को उनके अधिकारों से वंचित नहीं रखा जा सकता।
शिक्षकों का उत्पीड़न करना हर हाल में गलत है। उधर जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सीडीओ को ज्ञापन दिया है। मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद शर्मा ने कहा कि शिक्षक बिना किसी लिखित आदेश के भी छुट्टी में सभी कार्य कर रहे हैं। उसके बाद भी निरीक्षण कर वेतन रोका जा रहा है। हमारी मांग है कि सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक नियमित विद्यालय जाने का लिखित आदेश जारी किया जाए, नहीं तो संगठन हाईकोर्ट की शरण में जाने पर मजबूर होगा।