मारपीट करने वालीं शिक्षिकाओं का वेतन रोका, बीएसए ने दिये बीईओ को जांच के आदेश

मऊआइमा:- प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका एवं सहायक अध्यापिका के बीच मारपीट और बच्चों के घायल होने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दोनों का वेतन रोकते हुए विद्यालय से हटाकर हडिया ब्लॉक में संबद्ध कर दिया है। प्रथम दृष्टया विद्यालय का वातावरण दूषित होने के आरोप में यह कार्रवाई की गई।

मामले की जांच खंड अधिकारी मऊआइमा कर रही हैं। मऊआइमा के प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर खास में दो दिन पहले प्रधानाध्यापिका कामिनी गौड़ और प्रियंका श्रीवास्तव के बीच हाथापाई हुई। इस दौरान सहायक अध्यापिका के द्वारा दो बच्चे भी जख्मी हो गए। घटना के बाद खंड शिक्षा अधिकारी ममता सरकार मौके पर पहुंची और दोनों अध्यापकों को अपने साथ ले गईं। जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने गुरुवार को दोनों शिक्षिकाओं का वेतन रोकते हुए उन्हें मऊआइमा से हटाकर इंडिया ब्लॉक से संबद्ध कर दिया है। अगले आदेश तक प्रधानाध्यापिका कामिनी गौड़ इंडिया के तालागांव तथा सहायक अध्यापिका प्रियंका श्रीवास्तव मखरा दलित बस्ती के विद्यालयों में कार्य करेंगी। खंड शिक्षा अधिकारी मऊआइमा को जांच अधिकारी बनाया गया है एबीएसए मऊआइमा के मुताबिक प्रथम दृष्टया विद्यालय का शैक्षिक वातावरण दूषित हुआ है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply