Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालयों में ड्यूटी से मिले गायब, 68 शिक्षकों का रुका वेतन


परिषदीय विद्यालयों में ड्यूटी से मिले गायब, 68 शिक्षकों का रुका वेतन

मुरादाबाद।ड्यूटी के दौरान गैरहाजिर पाए जाने पर शिक्षा विभाग के 68 कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। सोमवार को अधिकारियों ने 102 विद्यालयों में चेकिंग की। इनमें से अधिकांश का हाल एक समान मिला और स्टाफ गायब मिले।बीएसए बुद्ध प्रिय सिंह ने पत्र जारी करते हुए बताया कि सोमवार को बीईओ समेत अन्य अधिकारियों ने मूंढापांडे व कुंदरकी क्षेत्र के कंपोजिट व प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।

इस दौरान अधिकारियों ने विद्यालयों में शिक्षकों व कर्मचारियों को ड्यूटी से गायब पाया। साथ ही कुछ सहायक अध्यापक और शिक्षामित्र का हाल तो ऐसा मिला जो महीनों, हफ्तों से गैरहाजिर चल रहे थे। मूंढापांडे के लालाटीकर के प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक मो. जावेद अप्रैल से अनुपस्थित मिले। अनुपस्थित पाए जाने पर कुल 68 शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन रोके जाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही गैरहाजिर होने का उचित कारण भी मांगा गया है।


Exit mobile version