Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

महामारी संक्रमण || ड्यूटी से गायब रहने वाले 50 शिक्षकों पर कार्रवाई, रोका गया वेतन


782 परिषदीय शिक्षकों की CHC पर लगाई गई थी ड्यूटी

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े 50 शिक्षक-शिक्षिकाओं के वेतन रोक दिए गए हैं। ड्यूटी से नदारद रहने के चलते बेसिक शिक्षा विभाग ने यह कार्रवाई की है। जनवरी महीने का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोकने के साथ शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से तैनाती स्थल पर पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

ड्यूटी पर न जाने वाले शिक्षकों से खण्ड विकास अधिकारी लिखित स्पष्टीकरण मांगेंगे। महामारी की तीसरी लहर में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ऐसे में  वायरस रोकथाम एवं बचाव (होम आइसोलेशन कॉलिंग एवं वैक्सीनेशन कॉलिंग) के लिए CHC पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से 782 शिक्षक-शिक्षिकाओं की ड्यूटी लगाई गई थी। इसमें शिक्षक व शिक्षिकाओं की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए जनपद में 10 खंड शिक्षा अधिकारी भी लगाए गए हैं। इनकी ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजी गई रिपोर्ट में ड्यूटी निर्धारण के बाद से ही 50 शिक्षक व शिक्षिकाएं ऐसे मिले हैं जो ड्यूटी पर नहीं आए हैं।

खंड शिक्षा अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ड्यूटी से नदारद रहने वाले सभी 50 शिक्षक व शिक्षिकाओं के जनवरी माह का वेतन अग्रिम आदेशों तक रोक दिया है। इसके बावजूद ड्यूटी ज्वाइन नहीं करने वाले शिक्षकों को खंड शिक्षा अधिकारी को लिखित में स्पष्टीकरण देना होगा।


Exit mobile version