340 प्रधानाध्यापकों का रोका गया वेतन, देखें आदेश व शिक्षकों की सूची
Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!
बलिया: बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने बुधवार को जनपद के 340 प्रधानाध्यापकों headmaster व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का वेतन बाधित कर दिया। बीएसए BSA की इस बड़ी कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कंप मच गया है।कार्रवाई की जद में नवानगर व रसड़ा में सर्वाधिक 50-50 विद्यालयों Vidalaya के प्रधानाध्यापक आए हैं। इनके अलावा बैरिया के दस, नगर क्षेत्र में छह, बांसडीह में चार, बेलहरी में सात, बेरूआरबारी में 15, चिलकहर में आठ, दुबहड़ में 30, गड़वार में 33, हनुमानगंज में आठ, मनियर में 10, मुरलीछपरा में 20, नगरा में 13, पंदह में 21, रेवती में 21, सीयर में 17 व सोहांव में 17 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों headmaster पर यह कार्रवाई हुई है।
उल्लेखनीय है कि यू डायस प्लस पर विद्यालय Vidalaya में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के डाटा एंट्री का काम गतिमान है। इसके लिए विभाग vibhag की ओर से समय से कार्य पूर्ण करने का निर्देश भी जारी किया जा रहा था। महानिदेशक स्कूल शिक्षा के जनपद में संभावित दौरे को लेकर फिलहाल विभागीय गलियारे में हड़कंप मच हुआ है। आलम यह है कि ईद व रविवार को बीएसए BSA ने सार्वजनिक अवकाश निरस्त रखते हुए कार्यालय खुला रखा। माना जा रहा है कि कार्यों के समय से निपटारे के लिए बीएसए BSA ने कार्रवाई का यह चाबुक चलाया है।सोशल मीडिया पर चल रहीं प्रतिक्रियाएं
बीएसए BSA की कार्रवाई को लेकर सोशल मीडिया, खासकर विभागीय ग्रुप में शिक्षकों teacher की प्रतिक्रिया भी देखने को मिल रही है। कुछ प्रधानाध्यापकों headmaster का कहना है कि विद्यालय Vidalaya के कार्यों के समय से पूर्ण नहीं होने का जिम्मेदार केवल प्रधानाध्यापक को ही क्यों माना जाय? वहीं कुछ शिक्षकों teacher का कहना है कि नामांकन पखवारा और डीबीटी DBT का काम अभी चल ही रहा है। ऐसे में यू डायस पोर्टल की भी जिम्मेदारी है। सभी विद्यालयों Vidalaya पर शिक्षक व छात्र अनुपात भी भिन्न-भिन्न है। साथ ही कुछ ऐसे अध्यापक भी हैं जो ऑनलाइन डाटा एंट्री में पारंगत नहीं हैं।
यू डायस पर डॉटा एंट्री 25 प्रतिशत से भी कम होने के कारण 340 प्रधानाध्यापकों का वेतन रोका गया है।
मनिराम सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat