बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक शिक्षकों एवं शिक्षामित्रों की वेतन/मानदेय पर लगाई रोक, जानिए कारण

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

संभल:- जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया तो कई अध्यापक एवं शिक्षामित्र गैरहाजिर मिले। बीएसए ने गैरहाजिर मिले शिक्षकों व शिक्षामित्रों का वेतन/मानदेय रोकने के निर्देश दिए हैं। विद्यालय में छात्र उपस्थिति में सुधार लाने के शिक्षकों से बात कहीं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका चतुर्वेदी गुन्नौर विकासखंड के प्राथमिक विद्यालय बबराला में औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गई जहां विद्यालय में कार्यरत शिक्षामित्र शालिनी शर्मा व निर्मला कुमारी उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर अंकित कर विद्यालय से गैरहाजिर मिले। निरीक्षण के समय छात्र उपस्थिति 10 ही पाई गई। छात्र-छात्राओं को 2 माह पूर्व अंतिम विद्यालय दिवस को मध्यान्ह भोजन योजना के अंतर्गत लाभार्थी छात्र संख्या 70 अंकित पाई गई।

बीएसए ने गैर हाजिर मिले सहायक अध्यापक व शिक्षामित्रों का वेतन आहरण अंतिम आदेशों तक रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके बाद में प्राथमिक विद्यालय पठारी की मढ़ईया पहुंच गई। जहां पर शिक्षामित्र विशाल यादव गैरहाजिर पाए गए। विद्यालय का फर्श टूटा हुआ था छत भी जगह-जगह से टूटी थी। शिक्षामित्र विशाल यादव के मानदेय पर रोक लगाई गई।

प्राथमिक विद्यालय उधररनपुर के प्राथमिक विद्यालय के दरवाजे पर ताला लटका मिला। निरीक्षण के समय मौके पर उपस्थित ग्रामवासियों द्वारा अवगत कराया गया की प्राथमिक विद्यालय हमेशा ही विलंब से खुलता है। बीएसए विद्यालय में तैनात सभी शिक्षकों शिक्षामित्रों के वेतन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है।


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsappTelegramWordPress
Exit mobile version