Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों के वेतन से बीमा राशि की कटौती बंद हो


शिक्षकों के वेतन से बीमा राशि की कटौती बंद हो

दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ की बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा

लखनऊ । उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश में परिषदीय शिक्षकों के वेतन से हर महीने काटी जा रही बीमा राशि को अवैध बताते हुए इसे रोकने की मांग की है । साथ ही शिक्षकों के प्रान ( परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर ) जारी करने की मांग की है । दारुलशफा स्थित प्रांतीय कार्यालय में हुई संघ की मासिक बैठक में विभिन्न समस्याओं पर चर्चा हुई ।

संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि शिक्षकों से लेखा विभाग 87 रुपये प्रति माह वेतन से काट रहा है , जबकि बीमा कंपनी ने यह स्कीम वर्ष 2014 से ही बंद कर दी है । इससे शिक्षकों का नुकसान हो रहा है । उन्होंने शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी प्रिंटेड डायरी उपलब्ध कराने और शिक्षकों की जिले के अंदर स्थानांतरण प्रक्रिया जल्द शुरू करने की मांग उठाई ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी ने शिक्षकों , शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेश चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है । बैठक में भदोही , इलाहाबाद , आजमगढ़ , गोरखपुर , सीतापुर , हरदोई व कानपुर की जिला कमेटी को सर्वसम्मति से भंग कर मंडल अध्यक्षों को 15 दिन में नई कमेटी गठित करने के निर्देश दिए गए । बैठक में महामंत्री धर्मेंद्र कुमार , कोषाध्यक्ष संदीप दत्त , संरक्षक दक्ष यादव और प्रवक्ता विनय कुमार भी शामिल हुए ।


Exit mobile version