अन्तःजनपदीय/अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के चरण


अन्तःजनपदीय/अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के चरण

अन्तःजनपदीय/अंतर्जनपदीय म्यूच्यूअल ट्रांसफर के लिए मुख्यतः तीन ही स्टेप हैं..

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
Whatsapp ग्रुप Join करें। टेलीग्राम:Telegram ग्रुप Join करें।Whatsapp Channel LinkWhatsapp चैनल Join करें।

STEP-1: सर्वप्रथम प्रत्येक शिक्षक को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन मानव सम्पदा कोड और उसमें दर्ज मोबाइल नम्बर से करना होगा। OTP सबमिट करने के बाद जो पेज खुलेगा ,उसे भरने के लिए आवेदक का पैन कार्ड, आवेदक का एक नवीनतम फ़ोटो और आवेदक का हस्ताक्षर अपलोड करना होगा।
फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट ले लें।

STEP-2: रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट और उसके साथ जो भी दस्तावेज BSA द्वारा जारी आदेश में मांगे जाएं ,वे सभी हार्ड कॉपी में BSA/BEO कार्यालय (जहां कहा जाए)में जमा कर दें।

STEP-3: सबसे मुख्य यही है...

जिस दिन पेयरिंग के लिए वेबसाइट ओपन होगी उस दिन म्यूच्यूअल वाले दोनों शिक्षकों में से कोई एक जो ज्यादा सक्रिय हो ,आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन कर ले। ध्यान दें लॉगिन करते ही आपको (अंतर्जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण में) वे सभी आवेदक दिखने लगेंगे जो आपके जनपद आना चाहते है।आपको उनका नाम और मोबाइल नम्बर दिखने लगेगा। आप उनमें से किसी के साथ भी पेयरिंग कर सकते हैं।
पेयरिंग के लिए आपको अपने म्यूच्यूअल साथी का मानव सम्पदा कोड और उस साथी से प्राप्त OTP दर्ज करना होगा। OTP सबमिट करते ही पेयरिंग पूर्ण हो जाएगी।
यह प्रक्रिया otp वाली दोनों में से किसी एक को करनी होगी।

अब पेयरिंग होने के बाद आप दोनों को अपने पूर्ण आवेदन का प्रिंट ले लेना चाहिए।इसमें अब दोनों का विवरण दिखेगा।आवेदन के प्रिंट को अपनी GMAIL ID पर भी सेव कर लें।

नोट-पेयरिंग के समय आपने थोड़ा भी विलम्ब किया तो आप अपने म्यूच्यूअल साथी से हाथ धो सकते हैं। क्योंकि उस समय सब ओपन हो चुका होता है ,कोई न कोई लिंक निकालकर आपके पेयर से स्वयं पेयरिंग कर सकता है।

Special thanks to
श्री निर्भय सिंह,लखनऊ।
            एवं
श्रीअरुण कुमार मिश्र,प्रतापगढ़।


Exit mobile version