राज्य अध्यापक पुरस्कार नहीं , ये जिम्मेदारी: सीएम योगी

आपरेशन कायाकल्प से 1.35 लाख विद्यालयों को संवारा।

अब बनाना निपुण प्रदेश सम्मान पाने वालों का अब मुकाबला खुद से उन्हें नया करके दिखाना होगा।

पहले वे शिक्षक सम्मान पाते रहे जो स्कूल नहीं जाते थे , इस व्यवस्था को बदला

लखनऊ : शिक्षक दिवस पर सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य अध्यापक पुरस्कार केवल सम्मान नहीं है , बल्कि ये नई जिम्मेदारी है । ऐसे शिक्षकों की प्रतिस्पर्धा खुद से है । उन्हें नया करके दिखाना होगा , जो दूसरों के लिए उदाहरण बने । सोमवार को लोकभवन में मुख्यमंत्री ने शिक्षकों व प्रधानाचार्यों को सम्मानित करते हुए कहा कि शिक्षकों ने आपरेशन कायाकल्प से 1.35 लाख विद्यालयों को संवारा हैं । अब निपुण प्रदेश बनाना है । पूर्व राष्ट्रपति डा . सर्वपल्ली राधाकृष्णन को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले सम्मानित होने वाले शिक्षकों की चयन प्रक्रिया सही नहीं थी । जो शिक्षक इधर उधर घूमता रहे और स्कूल न जाए वे पुरस्कार पाते थे । इससे आम शिक्षक अपमानित होता था । हमारे सामने भी ऐसे शिक्षकों की सूची आई पूछा कि इनका शिक्षा के लिए क्या योगदान है ? उस सूची को कराकर नए मानकों पर शिक्षकों चयन किया गया ।

उन्होंने कहा कि शिक्षक छात्रों में विद्यालय के प्रति आत्मीयता का भाव विकसित करें उसे मंदिर व अन्य धर्मस्थलों जैसा पवित्र मानें , तब कोई भी ऐसा कार्य नहीं है जो पूरा न हो सके । उन्होंने शिक्षकों की नियुक्ति व तबादले में मेरिट पर जोर दिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि अक्सर ये सूचनाएं मिलती हैं कि स्कूल में बच्चे झाड़ लगा रहे हैं लेकिन इसमें उन्हें कोई नकारात्मकता नहीं लगती । हम अपने घर में झाडू पोंछा लगाते हैं क्या ये गलत है ? आत्मनिर्भर बनने के लिए विद्यालय से जुड़े शिक्षकों व छात्रों को ऐसा करना चाहिए । बताया कि एक पीजी कालेज ने 2005 में सारे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दूसरे संस्थान में भेजने का अनुरोध किया । कुछ वर्ष बाद उसी संस्था ने देश की स्वच्छता रैंकिंग में 36 वां स्थान हासिल किया ।

उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में पुरातन छात्र परिषद के गठन की बात करते हुए कहा ऐसा होने पर विद्यालय अपने स्तर पर ही बहुत कुछ कर सकेंगें । उन्होंने मुख्य सचिव के बलिया जाने का उल्लेख करते हुए कहा कि वे उस कालेज को देखना चाहते थे , जहां वे पढ़े । मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा के 10 शिक्षकों को राज्य अध्यापक पुरस्कार टापर देने वाले आठ विद्यालयों प्रधानाचार्यों को सम्मानित किया उन्होंने कहा कि कई राज्यों में यूपी के शिक्षक व्यवस्था संभाल रहे हैं । यूपी में उन्हें शिक्षक बनने मौका नहीं मिल रहा प्राथमिक विद्यालयों 1.26 लाख व माध्यमिक में 40 हजार शिक्षक भर्ती कराए । कार्यक्रम माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी , व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री कपिलदेव अग्रवाल , बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह , मुख्य सचिव दुर्गा शंकर , प्रमुख ” सचिव माध्यमिक व बेसिक दीपक कुमार , सुभाष चंद्र शर्मा , महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद उपस्थित रहे ।


Leave a Reply