राज्य शिक्षक पुरस्कार घोषित, चयनित 75 शिक्षकों में श्रेष्ठ 10 शिक्षकों को सीएम योगी करेंगे सम्मानित

लखनऊ:- बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के 75 शिक्षकों को राज्य शिक्षक पुरस्कार 2021 दिया जाएगा । शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की सूची जारी कर दी । रैकिंग के आधार पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले टाप टेन शिक्षकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को शिक्षक दिवस के मौके पर लोक भवन में आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे । बाकी जिलों के शिक्षकों को उनके संबंधित जिले में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा ।

सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शिक्षकों में पहले स्थान पर बाराबंकी के उच्च प्राथमिक विद्यालय कोपवा के सहायक अध्यापक दिनेश कुमार वर्मा हैं इन्होंने कुल 120 सर्वाधिक 105.57 अंक हासिल किए हैं । नवाचार श्रेष्ठ अध्यापन कार्य और विद्यालय में छात्रों के प्रदर्शन पर अंकों में से मूल्यांकन किया गया । प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार की ओर आदेश दिया गया है कि प्रदेश स्तर पर सम्मान समारोह के अतिरिक्त जिलों में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे ।

इसमें से सर्वश्रेष्ठ 10 शिक्षकों को सीएम करेंगे सम्मानित

नाम—-जिला—–कुल अंक

01- दिनेश कुमार— बाराबंकी —-105.57

02- रवि कांत—- मिर्जापुर—- 104.57

03-ज्योति —-भदोही—- 101.14

04- मनीष देव—– अयोध्या—- 101

05- सदाशिव —-आजमगढ़—- 99.14

06- अरुणा—- हापुर—- 98.71

07- रश्मि मिश्रा—– प्रतापगढ़ —-97.14

08-श्रीकांत—- आगरा— 96.29

09-श्रीराम —बलरामपुर —95.86

10-सुनील— गोंडा—95.86

ये मिलेंगे उपहार:

चयनित अध्यापकों को 25-25 हजार रुपये , एक शाल , मेडल और प्रमाणपत्र दिया जाता है । अध्यापकों को दो वर्ष का सेवा विस्तार और एक अग्रिम वेतन वृद्धि दिए जाने का भी प्रविधान है ।


Leave a Reply