बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

School Reopening || विद्यालय खोलने का फैसला ले राज्य-केंद्र


नई दिल्ली:- शिक्षकों और अन्य स्टाफ का बड़े पैमाने पर टीकाकरण पूरा होने और महामारी की तीसरी लहर में आ रही गिरावट को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों से स्कूल खोलने पर फैसला लेने को कहा है।

शिक्षा मंत्रालय की संयुक्त सचिव स्वीटी चांगसान ने कहा कि राज्यों के साथ विचार विमर्श के बाद इस सिलसिले में पहले ही दिशानिर्देश में संशोधन किया जा चुका है। देश में स्कूल कॉलेज के शिक्षकों और अन्य स्टाफ के 95 फ़ीसदी से अधिक का संपूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है। नई गाइडलाइंस में स्कूल में अभिभावकों की सहमति की अनिवार्यता को भी हटा दिया गया है अब राज्य सरकार और प्रशासन को इस संबंध में फैसला लेना है। वही नीति आयोग के सदस्य और टीकाकरण पर टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ वी.के पाल ने कहा कि केंद्र सिर्फ यह चाहता है कि स्कूल खुलने की स्थिति में महामारी प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित किया जाना चाहिए। डॉ पाल ने कहा कि फिजिकल क्लास संभव है 265 जिलों में महामारी संक्रमण की दर 5 फीसद से नीचे आ गई है।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button