स्कूलों में 75 से 82 % विद्यार्थी उपस्थित मिले, राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय की टीम ने दो परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया
आगरा । राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय , लखनऊ से तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को आगरा पहुंचीं । पहले दिन अकोला ब्लॉक के दो विद्यालय , परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया । प्राथमिक खेड़िया में 162 में से 122 ( 75 फीसदी ) और प्राथमिक विद्यालय , मलपुरा में 466 में से 380 ( 82 फीसदी ) विद्यार्थी उपस्थित मिले ।
विद्यालयों में सफाई आदि व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई । टीम में विशेषज्ञ , समग्र शिक्षा जीवेंद्र सिंह ऐरी ( प्रभारी ) , डॉ . सौरभ मालवीय , मृदुल चौधरी शामिल हैं । टीम ने विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान नामांकन के अनुपात में विद्यार्थियों की उपस्थिति , शिक्षक , शिक्षामित्रों व अनुदेशकों की उपलब्धता , मिड डे मील , डीबीटी , स्कूल चलो अभियान आदि की समीक्षा की । स्थिति संतोषजनक पाई गई ।
निपुण भारत कार्यक्रम के लाभ स्टाफ को बताए गए । निरीक्षण के बाद डायट में सभी एआरपी , एसआरजी व बीईओ के साथ बैठक की गई । निपुण भारत कार्यक्रम को प्रभावी बनाने के लिए लक्ष्य दिए गए । अध्यक्षता डायट प्राचार्य डॉ . इंद्र प्रकाश सिंह सोलंकी ने की । कार्यक्रम में एडी बेसिक महेश चंद्र , बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी आदि मौजूद रहे ।
बीआरसी पर अव्यवस्थाएं मिलीं
ब्लाक संसाधन केंद्र ( बीआरसी ) अकोला में टीम को अव्यवस्थाएं मिली । साफ – सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी । कंप्यूटर भी ठीक स्थिति में नहीं पाया गया । भवन की दशा भी अच्छी नहीं हैं । खंड शिक्षा अधिकारियों को व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए ।