राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 के आयोजन के संबंध में

परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों की होगी राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता, दिशा निर्देश जारी

योग को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय शिक्षकों के मध्य राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता कराई जाएगी। प्रतियोगिता के प्रथम दो दिन 17 से 20 मई को एससोईआरटी लखनऊ में होगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए योग प्रतियोगिता वर्ष 2021-22 के आयोजन से संबंधित है। उक्त प्रतियोगिता का | जनपद स्तर पर आयोजन संपन्न होने के बाद प्राप्त चयनित शिक्षकों के की सूची तैयार की गई है। 

राज्य स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 17 मई से 20 मई 2022 से तक किया जाना है। प्रतियोगिता पूर्वाहन आठ से 12 बजे तक होगा। जनपद स्तर से चयनित शिक्षक, शिक्षिका इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता के प्रथम दो दिन 17 व 18 मई को महिला प्रतिभागियों एवं अंतिम दो दिन 19 व 20 मई पुरुष प्रतियोगियों के लिए निर्धारित है। प्रतियोगिता के लिए समय सारिणी भी जारी की गई है।


Leave a Reply