प्रदेश में शिक्षकों को मिले राज्यकर्मचारी का दर्जा

लखनऊ:- सरकार राजकीय माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को भी राज्य कर्मचारी का दर्जा दे। पदवार और संवर्ग के हिसाब से शिक्षकों की जेष्ठता सूची बनाई जाए। शिक्षकों की निश्चित समय के भीतर पदोन्नति की जाए। राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद में आयोजित बैठक में राजकीय स्कूलों के शिक्षकों ने इन मुद्दों पर चर्चा कर सहमति जताई। वरिष्ठ शिक्षक छाया शुक्ला के नेतृत्व में शिक्षकों ने प्रतिनिधि मण्डल ने माध्यमिक शिक्षा निदेशक सरिता तिवारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा।

शिक्षकों ने कहा कि प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य के ग्रेड वेतन ढांचे को अनुदानित माध्यमिक विद्यालयों के अनुसार संशोधित किया जाए। प्रधानाचार्य श्रेणी-दो के पदों पर पदोन्नति के लिए एसडीआई वर्ग का कोटा बढ़वाए जाने की मांग की। राजकीय शिक्षकों को एसीपी का लाभ और पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए। एक माह तक की सीसीएल की स्वीकृति का अधिकार प्रधानाचार्य को दिया जाए।


Leave a Reply