Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

1570 स्कूलों का स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे


1570 स्कूलों का स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे

प्रयागराज। जिले के 1570 स्कूलों का स्टेट एजुकेशनल अचीवमेंट सर्वे तीन नवंबर को होगा। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। सर्वे के तहत कक्षा तीन, छह और नौ के विद्यार्थियों का भाषा और गणित विषय की क्षमता का आकलन किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक ब्लॉक में ब्लॉक लेवल कोआर्डिनेटर यानी बीएलसी की नियुक्ति की जाएगी।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्राचार्य राजेंद्र प्रताप ने सभी ब्लॉकों से एक खंड शिक्षा अधिकारी और तीन एआरपी की सूचना भी मांगी है। वहीं, नगर क्षेत्र में नगर शिक्षा अधिकारी के साथ ही चार एआरपी की सूचना मांगी गई है।


Exit mobile version