शिक्षा की गुणवत्ता परखने परिषदीय स्कूलों में पहुंची राज्य शिक्षा संस्थान की टीम
प्रयागराज । समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य शिक्षा संस्थान की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को यमुनापार में मेजा विकासखंड के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। टीम में वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी कलीम फारुकी और रीतेश अग्रवाल शामिल हैं। पहले दिन टीम ने कंपोजिट अंग्रेजी माध्यम स्कूल मेजा प्रथम, प्राथमिक विद्यालय भेजा द्वितीय, सिरखेड़ी और गौरा पौसिया का निरीक्षण किया। गौरा पौसिया में टीम ने दस बच्चों ओएमआर शीट के माध्यम से उनके शैक्षिक स्तर को परखा। प्राथमिक विद्यालय सिरखेड़ी में पंजीकृत 61 बच्चों के सापेक्ष 38 बच्चों की उपस्थिति पर नाराजगी जताई। टीम बृहस्पतिवार को भी दौरा करेगी। इसके बाद दो दिन के भीतर आख्या रिपोर्ट देना है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat