Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

खेल आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाकर शिक्षिका ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर


खेल आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाकर लौंगपुर की शिक्षिका ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर

बरेली : लौंगपुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पारंपरिक शिक्षण विधि से पढ़ाया जा रहा था । बीते दिनों बरेली की एसआरजी ( स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य ) लक्ष्मी शुक्ला ने लौंगपुर प्राइमरी स्कूल की विजिट की । स्कूल की शिक्षिका अंजना तोमर ने शिक्षण कार्य में विभिन्न कठिनाई का सामना करने का तर्क देते हुए बताया कि बच्चे सहजता से बात करना पसंद नहीं करते , जबकि अधिकतर बच्चे स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं । इससे उन्हें पढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

एसआरजी लक्ष्मी शुक्ला ने शिक्षिका अंजना तोमर को पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को छोड़कर खेल आधारित शिक्षण कार्य की शुरुआत करने की प्रेरणा दी । बच्चों को रीडिंग कॉर्नर बनाकर पढ़ाने एवं गतिविधियां कराने के लिए कहा । एसआरजी की प्रेरणा से लौंगपुर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया । कुछ दिनों में स्कूल की तस्वीर बदलने लगी । बच्चों की संख्या भी अधिक हो गई । रौनक वातावरण में बच्चे शिक्षण कार्य कर रहे थे । इसी दौरान दोबारा एसआरजी ने फॉलोअप करते हुए स्कूल का विजिट किया । बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार भरा हुआ था । बच्चों की उपस्थिति भी पूर्व से दोगुनी पाई गई । शुक्रवार को एसआरजी को महानिदेशक के लाइव सेसन में बरेली की शिक्षा प्रणाली के बारे में बताने का मौका दिया गया । एसआरजी लाइव सेशन में लौंगपुर की शिक्षिका अंजना तोमर के शिक्षण कार्य की सराहना की ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version