खेल आधारित शिक्षा प्रणाली अपनाकर लौंगपुर की शिक्षिका ने बदल दी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर

बरेली : लौंगपुर प्राइमरी स्कूल में बच्चों को पारंपरिक शिक्षण विधि से पढ़ाया जा रहा था । बीते दिनों बरेली की एसआरजी ( स्टेट रिसोर्स ग्रुप की सदस्य ) लक्ष्मी शुक्ला ने लौंगपुर प्राइमरी स्कूल की विजिट की । स्कूल की शिक्षिका अंजना तोमर ने शिक्षण कार्य में विभिन्न कठिनाई का सामना करने का तर्क देते हुए बताया कि बच्चे सहजता से बात करना पसंद नहीं करते , जबकि अधिकतर बच्चे स्कूल से अनुपस्थित रहते हैं । इससे उन्हें पढ़ाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है ।

एसआरजी लक्ष्मी शुक्ला ने शिक्षिका अंजना तोमर को पारंपरिक शिक्षा प्रणाली को छोड़कर खेल आधारित शिक्षण कार्य की शुरुआत करने की प्रेरणा दी । बच्चों को रीडिंग कॉर्नर बनाकर पढ़ाने एवं गतिविधियां कराने के लिए कहा । एसआरजी की प्रेरणा से लौंगपुर प्राइमरी स्कूल की शिक्षिका ने खेल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाना शुरू किया । कुछ दिनों में स्कूल की तस्वीर बदलने लगी । बच्चों की संख्या भी अधिक हो गई । रौनक वातावरण में बच्चे शिक्षण कार्य कर रहे थे । इसी दौरान दोबारा एसआरजी ने फॉलोअप करते हुए स्कूल का विजिट किया । बच्चों में उत्साह और ऊर्जा का संचार भरा हुआ था । बच्चों की उपस्थिति भी पूर्व से दोगुनी पाई गई । शुक्रवार को एसआरजी को महानिदेशक के लाइव सेसन में बरेली की शिक्षा प्रणाली के बारे में बताने का मौका दिया गया । एसआरजी लाइव सेशन में लौंगपुर की शिक्षिका अंजना तोमर के शिक्षण कार्य की सराहना की ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply