बूथों पर कल मिलेंगे बीएलओ: विशेष मतदाता दिवस का आयोजन, 30 नवंबर तक चार तिथियों में चलेगा विशेष अभियान

आगरा: मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत रविवार को कल विशेष अभियान चलाया जाएगा। 3,896 बूथों पर सुबह 10:00 बजे से तीसरे पहर 4:00 बजे तक बीएलओ मौजूद रहेंगे। जो मतदाताओं गलतियों को दूर करेंगे। 1 से 30 नवंबर 2021 तक विधानसभा निर्वाचन का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसमें 4 विशेष अभियान की तिथियां निर्धारित की गई है प्रथम तिथि 7 नवंबर2021, द्वितीय तिथि 13 नवंबर 2021, तृतीय तिथि 21 नवंबर 2021 और चतुर्थ तिथि 27 सितंबर 2021 है।

इस अवधि में 1 नवंबर को 18 वर्ष या अधिक आयू वाले ऐसे पात्र व्यक्ति जिनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित नहीं है। वह अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने के लिए फॉर्म-6 भर सकते हैं। इसके अलावा डुप्लीकेट स्थानांतरित और मृतक मतदाताओं के नाम को कटवाने के लिए प्रारूप-7 साथ में आवेदन कर सकते हैं। नाम या अन्य किसी विवरण में संशोधन कराने के लिए फॉर्म-8 में आवेदन कर सकते हैं एक ही विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत एक मतदेय स्थल से दूसरे मतदेयस्थल का नाम स्थानांतरित कराने के लिए फार्म-क में आवेदन कर सकते हैं।

राजा मंडी निवासी दलजीत सिंह ने बताया कि उनके मतदाता कार्ड में पिता का नाम गलत है उसे ठीक करायेंगे।


Leave a Reply