विशेष निरीक्षण अभियान 1 september से 15 september तक

समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी कृपया विशेष रूप से ध्यान दें –

गत दो माह में जो अभियान चला था , उसका अध्ययन करने पर स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि दूरस्थ विद्यालयों का निरीक्षण नहीं किया गया है , जो कि संद्धिग्ध है और 1 लाख 33 हज़ार विद्यालयों में से 62000 विद्यालयों का निरीक्षण पिछले 02 माहो में नहीं किया गया है जबकि जितने अधिकारी एवं एकेडमिक टीम हमारे पास है उनके द्वारा समस्त विद्यालयों का कम से कम एक बार निरीक्षण अवश्य हो सकता था । इसलिए संलग्न आदेश दिये जा रहे है जिसमें छूटे हुए विद्यालय और दूरस्थ विद्यालयों का अनिवार्य रूप से अगामी 15 दिन के विशेष अभियान में निरीक्षण कराना है । इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता स्वीकार्य नहीं की जाएगी ।

अतः निर्देशित किया जाता है , कि संलग्न पत्र का अध्ययन कर इस अभियान की महत्ता को समझते हुए सफलतापूर्वक संचालित करें , जिसके फलस्वरूप जो शिक्षकगण अच्छा कार्य करें उनका मनोबल बढ़े और जो शिक्षक सिस्टम का उल्लंघन एवं अनुशासनहीनता बरती जा रही है , उनके विरूद्व उत्तरदायित्व निर्धारित करना सुनिश्चित करें ।


Leave a Reply