विधानसभा चुनाव-2022

चुनाव ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को विशेष मुआवजा


परिजन को मिलेगा 15 लाख और असाधारण पेंशन, अब तक आधा दर्जन से अधिक कर्मियों की गई जान

लखनऊ:- चुनाव ड्यूटी के दौरान मतदान कर्मियों की मौत पर विशेष मुआवजा दिया जाएगा । आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कर्मी की हादसे या सामान्य मौत पर संबंधित के परिजन को 15 लाख रुपये और असाधारण जान गंवाने वाले पेंशन दिया जाएगा । यदि किसी की मौत महामारी संक्रमण के कारण, हिंसा , रोड माइन ब्लास्ट , या किसी हथियार से हुए हमले में होती है तो परिजन को 30 लाख रुपये दिए जाएंगे ।

इस बार के चुनाव ड्यूटी के दौरान अब तक आधा दर्जन से अधिक मतदान कर्मियों की मौत हो चुकी है । बस्ती में सड़क हादसे में केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल के तीन जवान की जान गई । इसी तरह सोनभद्र में चुनाव ड्यूटी पर पुलिस जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई । इसमें एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई । औरैय्या में भी एक सिपाही की सड़क हादसे में मौत हो गई थी । एक अन्य मतदान कर्मी की मौत बरेली में हुए सड़क हादसे में हुई ।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button